Search

टिनप्लेट कंपनी व यूनियन बोनस समझौते में वीआरएस ले चुके 1045 कर्मचारियों व उनके बच्चों को भूली

Jamshedpur : टिनप्लेट कर्मचारी मंच की बैठक गोलमुरी में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि मंच के संरक्षक डॉ पवन पांडेय ने कहा कि सोमवार को टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन और टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के बीच 20% बोनस समझौता हुआ है, वह स्वागत योग्य  है. कंपनी ने अपने अधीनस्थ काम करने वाले कर्मचारियों के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है. लेकिन प्रबंधन और यूनियन को कंपनी को वित्तीय संकट से उबारने के लिए 1045 वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों को नहीं भूलना चाहिए. प्रबंधन और यूनियन के आश्वासन देने पर वीआरएस लिया था. उन कर्मियों के लिए कंपनी प्रबंधन ने कहा था कि जब कंपनी की वित्तीय हालात ठीक हो जाएगी और कंपनी बंद होने से बच जाएगी, तब उनके बच्चों को कंपनी में स्थायी कर्मचारियों के रूप में नियोजित किया जाएगा. लेकिन प्रबंधन और यूनियन इस दिशा में कोई पहल करती नहीं दिख रही है. मंच वीआरएस ले चुके कर्मचारियों के बच्चों को कंपनी में मजदूर बनाने की मांग कर रही है, न कि कोई अधिकारी बनाने की बात कर रही है. यदि प्रबंधन द्वारा निकलने वाले किसी भी मजदूर के नियोजन में वीआरएस कर्मचारी के बच्चों को नियोजित नहीं किया गया तो आर-पार कि लडाई के लिए आंदोलन किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और यूनियन की होगी. बैठक में आंनदो महतो, कश्मीर सिंह, सुखवंत सिंह,सोनाराम मूर्मू, जीतमोहन पूर्ति, गुरदीप सिंह, विक्रम मांझी, सूरज मुंडा, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp