-जब बिरसा मुंडा, तेलंगा खड़िया किसी के आगे नहीं झुके, तो हेमंत सोरेन सिर नहीं झुकाएंगे
-जन-धन योजना खातों में पैसे तो नहीं डाले, उल्टा जमा पैसा भी काट लिया गया, ये क्या देंगे गोगो योजना
-सिमडेगा, कोलेबिरा, पालकोट और गुमला में
Ranchi/Simdega/Gumla: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान यात्रा का दूसरा चरण कल्पना सोरेन का जारी है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में दूसरे दिन वे सिमडेगा, कोलेबिरा, पालकोट और गुमला पहुंची. कल्पना के साथ महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री बेबी देवी एवं कृषि मंत्री दीपिका सिंह पांडेय आदि शामिल हैं. सिमडेगा में कांग्रेस विधायक विक्सल कोंगाड़ी एवं भूषण बाड़ा और महिलाओं ने आदिवासी परंपरा के अनुसार ढोल-नगाड़े एवं नृत्य के साथ स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने गुमला में कोल विद्रोह के नायक वीर बुधु भगत एवं तेलंगा खड़िया के प्रतिमा पर माल्यपर्ण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कोलेबिरा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने नवरात्र के पवित्र माह में मंईयां सम्मान यात्रा की आम सभा में आईं हज़ारों बहनों, माताओं और भाइयों आभार जताया. कल्पना ने कहा, इस यात्रा में चांद-तारे जोड़ रहे हैं. अलग-अलग जिलाें में जा रहे. इसमें आप सभी का आभार है. उन्होंने महिलाओं से पुछा कि मंईयां सम्मान कैसा है, ये चलना चाहिए. भीड़ से महिलाओं ने कहा कि हां चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह आशीर्वाद है दीदी, बहनों और भाईयों का. झारखंडियों के मान-सम्मान की रक्षा हमारी महागठंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन कर रहे हैं.
कल्पना ने कहा कि महिलाएं बहुत स्वावलंबी बन रही हैं. हमारी महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं. बच्चियां स्कूलों में पढ़ रही हैं. हमारी बच्चियां देश ही नहीं, विदेश में भी पढ़ सकती हैं. हमारी सरकार में लड़कियों को प्रोत्साहन राशि मिल रही है. हमारी मंत्री बेबी देवी और मैं गृहणी थे. मगर परिस्थिति वश हमलोग सार्वजनिक जीवन में आए. आज यहां कई सरकारें आईं- गईं मगर महिलाओं को मान-सम्मान नहीं दिया. आप पुरुष भाई घर जाएं, तो अपनी पत्नी, बहन और बेटी की एक बार जाकर तारीफ जरूर कर दीजिएगा. यह मान-सम्मान आपके दादा हेमंत जी ने दिया है.
भाजपा को आधी आबादी का विकास पंसद नहीं
उन्होंने कहा कि आधी आबादी को अधिकार देने का काम भाजपा को पंसद नहीं है. ये लोग धर्म औरा जाति के आधार पर केवल लड़ाना चाहते हैं. बस, इन्हें आप केवल चुनाव के समय याद आएंगी. इन लोगों ने झारखंड की लड़ाई में कोई योगदान नहीं किया, इनके मन में झारखंडियों के प्रति कोई दर्द नहीं है. इसे केवल हेमंत दादा ने समझा. आज बिजली बिल जीरो है. कृषि बिल माफी कर दिया. सारा बिल जीरो, जीरो है. आपके हेमंत दादा उनके साथ खड़े हैं, जिनका केंद्र सरकार ने चुन-चुन कर शोषण किया. ये झारखंड का हक अधिकार छीनकर दूसरे प्रदेशों को चमकाना चाहते हैं. जनता अब झूठे जुमलों से थक चुकी है. जन-धन योजना का खाता खुल गया मगर पैसा नहीं आया. 15 लाख रुपए नहीं दिए.
कल्पना ने कहा कि लाखों एकाउंट के नाम पर खुलवा दिया. मगर जमा पैसा नहीं दिया. उल्टे जमा पैसे निकलवा लिए. ये क्या देंगे गोगो योजना. हमारी सरकार पूरी अवाम के लिए निरंतर प्रयासरत है. हम अपनी धर्म-संस्कृति और भाषा को बचाने के लिए संघर्ष कर रह रहे हैं. इन्हें आदिवासी शब्द ही पंसद नहीं है, तो ये अदिवासी का विकास क्या करेंगे. ये हमारे हक के करोड़ों रुपए दबाए बैठे हैं. ये क्या हक देंगे. डबल इंजन की सरकार में आधी आबादी की चिंता क्यों नहीं आई. उन्होंने कहा कि हमारे सरकार की योजना की कार्बन कॉपी करके गोगो योजना की फार्म भरवा रहे हैंं. क्या पूंजीपतियों से फार्म भरवा रहे हैं. कॉपी पेस्ट करने वाले फार्म भरवाने आने वाले हैं. प्रधानमंत्री आवास का पैसा, मनरेगा का पैसा हड़पने वाले, किसानों पर गोली चलावाने, एक लाख 36 हजार करोड़ दबाने वाले लोग फार्म भरवाने आ रहे हैं. खेलो इंडिया का पैसा दूसरे राज्य चला जाता है. इनसे सावधान रहने की जरूरत है. अबुआ सरकार फिर से राज्य में बनानी है.
पहले 2100 रुपए देश की हर महिला और 500 में सिलिंडर सबको दे भाजपा : दीपिका
इस मौके पर मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने कहा कि मणिपुर में इतना बड़ा कांड हुआ मगर प्रधानमंत्री नहीं गए. कौन गया, राहुल गांधी गए. राहुल ने हमेशा हमें दिशा-निर्देश दिया. हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी की घोषणा को लागू किया. किसानों का दो लाख रुपए तक कृषि लोन माफी किया. ये 2100 रुपए देश की हर महिला को क्यों नहीं दे रहे हैं. 500 रुपए में गैस सिलिंडर देने का वादा करते हैं, ये देश के सभी लोगों को क्यों नहीं देते.
मंईयां योजना की राशि बढ़ेगी : बेबी देवी
विभागीय मंत्री बेबी ने कहा कि सात जिलों में यात्रा कर चुके हैं. पांच साल से इतने मंत्री बने, सरकारें बनीं. मगर आपके लिए किसी ने नहीं सोचा. हेमंत बाबू के आने के बाद यह योजना लाई गई. आज हम लोगों के कारण मईंया दीदी को पैसा मिल रहा है. एक मां के हाथ में पैसा रहने से वह अपने बच्चों को खर्च कर रही है. आने वाले दिनों में इसका पैसा भी बढ़ाएंगे. हेमंत बाबू को फिर से लाएं और भाजपा से सावधान रहें.
इसे भी पढ़ें – हिंदू समाज जाति, भाषा, क्षेत्रीय विवाद दूर कर एकजुट होगा, तभी सुरक्षित रहेगा : मोहन भागवत
Leave a Reply