Ranchi: टोटेमिक कुड़मी/कुरमी विकास मोर्चा की बैठक होटल गंगा आश्रम में मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मोर्चा के अब तक के आंदोलन के परिणामस्वरूप समाज को होने वाले लाभ और हानि पर गहन चर्चा की गई.
बैठक में सर्वसम्मति से कोर कमेटी द्वारा मोर्चा की सभी समितियों को भंग करने का निर्णय लिया गया, जिसका प्रभाव केंद्रीय कमेटी, जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी और पंचायत कमेटी पर भी लागू होगा.
बैठक में सर्वसम्मति से रचिया महतो, थानेश्वर महतो, सपन कुमार महतो, राजू महतो, अशोक महतो, मुरलीधर महतो, शशि रंजन महतो, अघनुराम महतो, ललित मोहन महतो, रामचन्द्र महतो, सोनालाल महतो को जिम्मेवारी सौंपी गई.
नियुक्त प्रभारीगण एक माह के अंदर महाधिवेशन बुलाकर टोटेमिक कुरमी/कुडमी विकास मोर्चा का पुनर्गठन करेंगे.
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष रचिया महतो, केंद्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा थानेश्वर महतो, क्षेत्र मोहन महतो केंद्रीय प्रवक्ता, दानी सिंह महतो, रामचंद्र महतो, केंद्रीय महासचिव मालेश्वर महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष लबुलाल महतो, जितेंद्र प्रसाद महतो, काशीनाथ महतो, ताराचंद महतो, सर्वेश्वर महतो, ललित मोहन महतो, सेवकी महतो, झबुलाल महतो, शशि रंजन महतो, हेमंलाल महतो, अनुप कुमार महतो, रघुनाथ महतो, संदीप महतो, अनिल महतो, रावंती देवी, रबिता देवी आदि लोग शामिल हुए.