Ranchi : क्रीड़ा भारती, रांची जिला की बैठक हिनू, रांची में हुई. इस बैठक में क्रीड़ा भारती, रांची जिला टीम का पुनर्गठन किया गया. बैठक में प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि, प्रान्त मंत्री राजीव कुमार एवं प्रान्त सह मंत्री तथा सदस्यता प्रमुख संजीत कुमार रॉय उपस्थित थे. प्रांत पदधारियों ने विगत वर्ष में हुए कार्यकर्मो के बारे में बताया तथा आगे होने वाले कार्यक्रमों जैसे सदस्यता अभियान की तैयारी करने को कहा. नयी कार्यकारिणी में बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय , सेक्टर-2 , धुर्वा , रांची के वरीय शिक्षक अजय झा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इसे भी पढ़ें-
विधान">https://lagatar.in/legislative-council-elections-rjd-offered-5-6-seats-to-chirag/">विधान परिषद चुनाव : राजद ने चिराग को दिया 5-6 सीटों का ऑफर
नयी कार्यकारिणी के पदधारी
पुनर्गठन के उपरांत रांची जिला क्रीड़ा भारती का सत्र (2021 – 24) की नयी कार्यकारिणी के पदधारियों में अध्यक्ष-अजय झा,उपाध्यक्ष - कृष्णकांत राय, शांता घोष,मंत्री- सुदामा वर्मा,सह मंत्री- अंशु कुमार, प्रियंका कुमारी,विश्वकर्मा, विवेक कुमार, रोहित कुमार,कोषाध्यक्ष- मोनू शुक्ला,संपर्क प्रमुख-अनुज कुमार,खेल प्रमुख - गैरव श्रीवास्तव,सह खेल प्रमुख-इश्तियाक अंसारी.मीडिया प्रभारी-ओम कुमार,सक्षम महिला निर्भय महिला प्रमुख- प्रीति बड़ाइक,कार्यकारिणी सदस्य-ममता कुमारी, अमित वर्मा, जीतेन्द्र कुमार झा, शुभम प्रसाद, नीलमणि राय, आदर्श सिंह, सरिता कुमारी हैं. इसे भी पढ़ें-
बंद">https://lagatar.in/thieves-stole-thousands-by-breaking-the-window-of-a-closed-house/">बंद आवास की खिड़की तोड़कर चोरो ने की हजारों की चोरी
बैठक को लेकर हुई चर्चा
आगामी 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रसाद जी महानकार एवं अखिल भारतीय सह मंत्री मधुमय नाथ के प्रवास एवं प्रांतीय बैठक को लेकर चर्चा हुई. आगामी 1 दिसंबर को प्रांत की बैठक सरला बिरला स्कूल के सभागार में प्रस्तावित है जिसमें राज्य के 24 जिले से 150 कार्यकर्ता भाग लेंगे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment