Search

पैरालंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन धनबाद का गठन, प्रमोद बने अध्‍यक्ष

Dhanbad : पैरालंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों की टीम 28 अप्रैल को धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299475&action=edit">

(Dhanbad) दौरे पर पहुंची. एसोसिएशन के मुख्‍य चयनकर्ता और झारखंड के पूर्व राज्‍य नि:शक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार के नेतृत्‍व में टीम ने धनबाद के डीसी संदीप सिंह से मुलाकात कर जिले में पैरालंपिक खेलों के विकास पर चर्चा की. उनके साथ पीडब्ल्यूडी संघ के हृदय यादव, पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के खेल निदेशक सुगंध नारायण व झारखंड पैरालंपिक कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेट्री कुमार गौरव भी थे. इसके बाद सर्किट हाउस, धनबाद में एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें जिले के अधि‍क से अधिक नि:शक्‍तों को खेल गतिविधियों से जोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में पैरालंपिक स्‍पोर्ट्स एसोसिएशन की धनबाद इकाई का गठन भी किया गया. प्रमोद यादव इसके अध्‍यक्ष बनाए गए.

डीसी से कार्यालय उपलब्‍ध कराने का आग्रह

धनबाद जिला कमेटी के अन्‍य पदाधिकारियों में राज कपूर उपाध्यक्ष, गोवर्धन रजक सचिव, सुनील कुमार वर्मा संयुक्त सचिव, रेखा मिश्रा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी, रंजीत कुमार आरटीआई कोषांग प्रभारी, कुमार गौरव मीडिया प्रभारी, पवन कुमार दिव्यांग खेलकूद कोषांग प्रभारी व गोविंद प्रसाद नोनिया को डीपीओ सदस्य बनाया गया. कुमार गौरव को झारखंड पैरालंपिक एसोसिएशन का जॉइंट सेक्रेटरी बनाए जाने पर जिला खेल पदाधिकारी व धनबाद के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. डॉ. शिवाजी कुमार ने डीसी से धनबाद में एसोसिएशन के लिए सरकारी कार्यालय आवंटित करने का आग्रह किया. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299392&action=edit">

धनबाद : सेवइयों की सोंधी खुशबू से महक रहीं गैंग्स की गलियां [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp