Sonahatu : बाजारटांड़ सोनाहातू के व्यवसायियों की बैठक शिव मंदिर परिसर में रविवार को हुई. बैठक में व्यापारियों की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर सोनाहातू व्यवसायिक संघ का गठन किया गया. संघ में अध्यक्ष धनेश कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, सचिव आनंद स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार विद तथा संरक्षक विपिन कुमार पाल को चुना गया. बैठक में मासिक शुल्क जमा करने तथा मासिक बैठक कर संघ की गतिविधियों को तेज करने का निर्णय लिया गया. मौके पर रवींद्र कोईरी, प्रकाश कुशवाहा, विजय दास, शिशुपाल प्रमाणिक, निखिल प्रजापति, गुड्डू प्रजापति, मनीष महतो, मनोज जायसवाल, लंकेश्वर दास, फ्रूटी प्रमाणिक, मनीष पाल आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/russias-mission-moon-failed-luna-25s-cross-landing-on-the-moon/">रूस
का मिशन मून फेल, लूना-25 की चंद्रमा पर क्रैस लैंडिंग [wpse_comments_template]
सोनाहातू बाजार व्यवसायी संघ का गठन, धनेश कुमार बने अध्यक्ष

Leave a Comment