Search

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण को पितृशोक

[caption id="attachment_166252" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/satya-300x248.jpg"

alt="" width="300" height="248" /> सत्यनारायण सिंह. File Photo[/caption] Adityapur : आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के पिता सत्यनारायण सिंह उम्र 78 वर्ष का टाटा मुख्य अस्पताल में मंगलवार की शाम 7.30 बजे निधन हो गया. सत्यनारायण सिंह वर्ष 2003 में टाटा स्टील से रिटायर हुए थे. मूल रूप से वे गांव लई थाना बिहटा जिला पटना के निवासी थे. अपने युवावस्था में वे कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय नेताओं में से एक रहे. इनके साथी उन्हें प्यार से जनवादी बुलाते थे. सत्यनारायण सिंह को उल्टी, पेट दर्द और जलन की शिकायत पर उन्हें 2 अक्टूबर की सुबह टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अचानक पैनक्रियाज सहित सभी ऑर्गन डैमेज होने पर पिछले 3 दिनों से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. जिसके बाद आज शाम उनका टाटा मुख्य अस्पताल में निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी, 2 पुत्र, 4 पुत्री एवं 2 पौत्र का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को प्रातः 11 बजे उनके आवास रोड नंबर 16 आदित्यपुर-दो से पार्वती घाट के लिए निकलेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp