New delhi : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर हैरानी जतायी है. यह बात उन्होंने आरसीसी से बातचीत के दौरान कही है. उन्होंने कहा कि मै इस बात से हैरान हूं कि विराट ने कप्तानी छोड़ दी. वहीं पॉन्टिंग ने भारत के अगले कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा “मैं मुंबई इंडियंस में था जब रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली थी.
इसे भी पढ़ें-अखिलेश पर मोदी का तंज- जो सोता रहता है, उसे ही सपने आते हैं
विराट से मेरी बातचीत हुई थी
आईसीसी से बातचीत में विराट के कप्तानी छोड़ने पर पॉन्टिंग ने कहा “हां, मुझे वाकई आश्चर्य हुआ. शायद आईपीएल 2021 के पहले फेज के समय विराट के साथ मेरी बातचीत हुई थी और वह वनडे या टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की बात कह रहे थे. टेस्ट की कप्तानी को लेकर वह बेहद भावुक थे. पोंटिंग ने कहा कि विराट को टेस्ट टीम की कप्तानी अच्छी लगती थी. भारतीय टेस्ट टीम ने उनके नेतृत्व में बहुत कुछ हासिल किया है. जब मैंने यह सुना, तो मैं वास्तव में आश्चर्यचकित था.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा : गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन से धराया फर्जी टीटीई
भारतीय टीम के लिये कितना अचछा चाहते हैं
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने कहा कि सिर्फ घंटे भर उन्हें खेलते हुए देखकर यह महसूस कर सकते हैं कि उन्हें यह काम कितना पसंद है. वह टीम को कितना जीताना चाहते हैं और वह भारतीय क्रिकेट के लिए कितना अच्छा चाहते हैं. मैं चौंक गया, लेकिन फिर मैंने अन्य चीजों के बारे में सोचना शुरू किया. कप्तान के रूप में मेरा अपना समय मुझे शायद लगता है कि मैंने कुछ साल ज्यादा क्रिकेट खेला था. मुझे लगता है कि मुझे जितने समय तक टीम का कप्तान होना चाहिए था मैं उससे दो साल अधिक समय तक कप्तान रहा.
इसे भी पढ़ें-गढ़वा: पुलिस ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, बंदूक और कारतूस बरामद
रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली थी
पॉन्टिंग ने भारत के अगले कप्तान के रूप में रोहित का समर्थन किया है। उन्होंने कहा “मैं मुंबई इंडियंस में था जब रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली थी. मुझे उनका कप्तान बनने के लिए नीलामी में खरीदा गया था और दुर्भाग्य से, मैं अच्छा नहीं खेल रहा था. इसलिए मुझे टीम से बाहर जाना पड़ा. मालिक और टीम प्रबंधन जानना चाहते थे कि मुंबई इंडियंस में कप्तानी संभालने के लिए मेरे अनुसार कौन उपयुक्त व्यक्ति होगा. मालिकों और अन्य कोचों ने कुछ नाम बताए, लेकिन मुझे पता था कि केवल एक ही व्यक्ति था जो टीम का नेतृत्व कर सकता था. वह एक युवा लड़का था और उसका नाम रोहित शर्मा था.