New Delhi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद जतायी जा रही है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि अगर मेजबान टीम पहला मैच जीत लेती है तो वह भारत को 4-0 से हराने में कामयाब रहेगी. उन्होंने कहा कि दो साल पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑस्ट्रेलिया की कंडिशन में काफी ताकतवर थी. उनका गेंदबाजी आक्रमण जिसमें बुमराह, शमी, इशांत और अश्विन थे, द वॉल पुजारा जो भारतीय बल्लेबाजी क्रम में किसी चट्टान की तरह थे. इसके साथ ही स्मिथ, वार्नर और लाबुशाने ऑस्ट्रेलिया की टीम में नहीं थे. लेकिन अभी ऑस्ट्रेलिया एक बेहतर टेस्ट टीम दिखाई देती है.
इसे भी देखें …
इसे भी पढ़ें- नियोजन नीति पर झारखंड हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
पहले मैच के बाद नहीं होंगे कोहली
माइकल वॉन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक यहां कोई भी पिंक बॉल मैच मैच नहीं गंवाया है. अगर ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच जीत जाता है तो इसके बाद बाकी की तीनों मुकाबलों में भारत के पास विराट कोहली नहीं होंगे ऐसे में यह 4-0 की हार हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- गिरीडीह: चर्चित संदिग्ध आत्महत्या मामले में CID करा रही है मोबाइल के वीडियो की जांच