Search

रिपब्लिक टीवी टीआरपी घोटाले के आरोपी BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता  जेजे अस्पताल में भर्ती

 Mumbai :  रिपब्लिक टीवी टीआरपी घोटाले के आरोपी बार्क (BARC) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को तबीयत बिगड़ने की वजह से मुंबई के जेजे अस्पताल में  भर्ती करवाया गया है.  उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. बता दें कि मुंबई पुलिस ने बार्क के सीईओ पार्थो दासगुप्ता सहित रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी, रोमिल रामगढ़िया के खिलाफ टीआरपी घोटाला मामले में 3400 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. इसे भी पढ़ें : अर्नब">https://lagatar.in/arnabs-chat-proof-that-the-media-is-now-an-equal-partner-in-the-governments-conspiracies/18397/">अर्नब

के चैट प्रमाण हैं कि दलाल मीडिया अब सरकार की साजिशों में बराबर का भागीदार है

 दासगुप्ता ने सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की है

पुलिस अधिकारी सचिन बजे के अनुसार पार्थो दासगुप्ता इस पूरे मामले में शामिल थे. आरोप है कि उनके ऑफिशियल ईमेल आईडी और व्हाट्सएप चैट के माध्यम से रिपब्लिक टीवी के पदाधिकारियों से उनकी बातचीत हो रही थी. बता दें कि दासगुप्ता ने मुंबई मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा जमानत रद्द किये जाने पर सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की है. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/the-modi-government-and-arnab-goswami-were-informed-about-the-pulwama-attack-4-days-ago-read-leaked-chat/18327/">मोदी

सरकार और अर्नब गोस्वामी को पुलवामा हमले की सूचना 4 दिन पहले से थी! पढ़ें, लीक चैट

रिपब्लिक टीवी की सीओओ प्रिया मुखर्जी को भी  आरोपी बनाया गया है

पुलिस द्वारा इस मामले में रिपब्लिक टीवी की सीओओ प्रिया मुखर्जी को भी चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है. आरोपपत्र के अनुसार रामगढ़िया ने लॉन्चिंग के लगभग 40 सप्ताह बाद रिपब्लिक टीवी की टीआरपी में बढ़ोतरी के लिए रिपब्लिक टीवी के प्रतिस्पर्धी चैनलों की टीआरपी रेटिंग में छेड़खानी की थी. इस पूरे मामले में रिपब्लिक टीवी मैं खुद को निर्दोष करार दिया है. हालांकि पुलिस का आरोप है कि कुछ घरों को रिपब्लिक टीवी और कुछ अन्य चैनलों को ट्यून करने के लिए रिश्वत दी गयी थी. इस मामले की जांच कर रहे हैं पुलिस अधिकारी सचिन वजे के अनुसार टीआरपी मामले में लगभग 34 सौ पन्नों की पूरक चार्जशीट दायर की गयी है. जिसमें अब तक लिये गये 59 गवाहों और 15 विशेषज्ञों के बयान भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : अडानी">https://lagatar.in/six-airports-given-to-adaniobjections-of-niti-aayog-and-finance-ministry-were-dismissed/18260/">अडानी

को दे दिये गये छह हवाई अड्डे , नीति आयोग और वित्त मंत्रालय की आपत्तियों को दर किनार किया गया 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp