Chaibasa : चाईबासा के पिल्लाई हॉल में जिला भाजपा कमेटी की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. कार्यक्रम में चक्रधरपुर के झामुमो के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने विधिवत भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ वे भाजपा में शामिल हो गये.
अगले चुनाव में भाजपा की जीत तय: मरांडी
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा की जीत तय है. वर्तमान सरकार जनहित में कार्य नहीं कर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच ऊर्जा भरते हुए कहा कि अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट जायंे. बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर की कमेटी को मजबूत बनायंे. केंद्रीय सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाकर आम जनता को जानकारी दें कि भाजपा जनहित में कार्य कर रही है. देश की सबसे बड़ी पार्टी के साथ होना मेरा सौभाग्य: सामड
मौके पर भाजपा में शामिल चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि भाजपा के संगठन को मजबूत करने की जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी के साथ हूं यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है. सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन पूरती के अलावा काफी संख्या में जिला स्तरीय के कार्यकर्ता शामिल हुए. जिला सम्मेलन में विभिन्न प्रखंडों से कई कार्य कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment