Search

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मिले पूर्व CJI एसए बोबडे,  हेडगेवार के घर जाने की भी खबर

Nagpur : भारत के पूर्व  CJI एसए बोबडे द्वारा नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत  व संघ के पूर्व सहकार्यवाह भैयाजी जोशी से मुलाकात किये जाने की सूचना है  सूत्रों के अनुसार मंगलवार को शाम 4 से 5 बजे के बीच महल इलाके में स्थित आरएसएस मुख्यालय में बैठक हुई. बता दें कि यह पहली बार है जब जस्टिस बोबडे ने संघ मुख्यालय में औपचारिक रूप से आरएसएस प्रमुख से मुलाकात की है. सूत्र बताते हैं कि आरएसएस के संस्थापक के बी हेडगेवार के पैतृक घर का भी दौरा जस्टिस बोबडे ने किया, संघ के एक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जस्टिस बोबडे ने उस घर का दौरा किया, जिसमें हेडगेवार ने जन्म लिया था, पदाधिकारी के अनुसार बोबडे ने यह दौरा यह देखने के लिए किया कि उस मकान को कैसे संजोया गया है? इसे भी पढ़ें : UNSC">https://lagatar.in/in-unsc-13-countries-gave-conditional-recognition-to-taliban-russia-and-china-stayed-away/">UNSC

में भारत की अध्यक्षता में 13 देशों ने तालिबान को दे दी सशर्त मान्यता,  रूस और चीन रहे दूर

जस्टिस बोबडे नागपुर के रहने वाले हैं

जान लें कि जस्टिस बोबडे नागपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने कई साल तक इसी शहर में वकालत की थी.  इस साल की शुरुआत में रिटायर होने के बाद, वह अपना समय नागपुर और दिल्ली में व्यतीत कर रहे हैं. बता दें पूर्व न्यायाधीश बोबडे पिछले साल उस समय विवादों में आ गय़े थे, जब  उनकी मोटरसाइकिल पर बैठे हुए एक तस्वीर वायरल हुई थी. तस्वीर में वे अमरीकी कंपनी हार्ले डेविडसन की लिमिटेड एडिशन बाइक पर बैठे थे. द फ्री प्रेस जर्नल की खबर के अनुसार यह बाइक स्थानीय भाजपा नेता सोनबा मुसाले के बेटे रोहित सोनबा मुसाले की थी. एक बात और कि उनके पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को पिछले साल सेवानिवृत्त होने के तुरंत बाद राज्यसभा के लिए नामित हुए थे. इससे मोदी सरकार के साथ वे खुद भी विवादों में आ गये थे. इसे भी पढ़ें :  अमेरिकी">https://lagatar.in/us-president-said-the-mission-in-afghanistan-was-successful-said-to-spend-2-trillion-dollars/">अमेरिकी

राष्ट्रपति ने कहा, अफगानिस्तान में कामयाब रहा मिशन,  2 ट्रिलियन डॉलर खर्च किये जाने की बात कही
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp