Hazaribag: हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमृत नगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वो पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की पत्नी व बहु के साथ बदसुलूकी की गई. अमृत नगर समिति के सदस्यों ने उनके चालक के साथ मारीपट कर उन्हें जख्मी कर दिया. घटना को लेकर प्रीति किसकू ने मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक प्रीति किसकू अपनी सास के साथ गिरिडीह से रांची जा रही था. रात के करीब 7.15 बजे वह अमृत नगर में थी. वहां समिति के सदस्यों ने उनके साथ बदसुलूकी की. इसका विरोध करने पर उनके चालक के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया.
बताया जाता है कि घटना के वक्त वहां पर पुलिस के जवान भी मौजूद थे. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की बहु प्रीति किसकू ने अमृत नगर पूजा समिति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है.
Leave a Comment