Ranchi: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण उन्हें रविवार को टीएमएच(टाटा मेडिकल कॉलेज) में एडमिट कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, अब चंपाई सोरेन का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है. डॉक्टरों के अनुसार चंपाई सोरेन का शुगर लेवल बढ़ने और प्रेशर के कारण उनकी तबियत बिगड़ी थी. वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे. बताते चलें कि रविवार को चंपाई सोरेन को साहेबगंज के भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. खुद चंपाई सोरेन ने ट्वीट कर बताया कि स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह से आज वीर भूमि भोगनाडीह में आयोजित “मांझी परगना महासम्मेलन” में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहूंगा. कहा कि डॉक्टरों के अनुसार, चिंता की कोई खास बात नहीं है. मैं शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगा.
इसे भी पढ़ें –रांची: दुर्गा पूजा को लेकर बदली ट्रैफिक व्यवस्था, शहरी क्षेत्र में 9 से शाम चार बजे से वाहनों का प्रवेश बंद
Leave a Reply