Search

पूर्व सीएम हेमंत होटवार जेल से पुलिस कस्टडी में पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना

Ranchi :  झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन आज सोमवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार जेल) से पुलिस कस्टडी में अपने पैतृक गांव नेमरा के लिये रवाना हुए. हेमंत सोरेन को एक दर्जन से अधिक पुलिस गाड़ियों के बीच कड़ी सुरक्षा में गांव ले जाया जा रहा है, जहां वो अपने चाचा स्वर्गीय राजाराम सोरेन के श्राद्ध क्रम में शामिल होंगे.

मीडिया से बातचीत और राजनीतिक बयान देने पर रोक 

बता दें हेमंत सोरेन ने झारखंड  हाईकोर्ट में प्रोविजनल बेल के लिए याचिका दाखिल की थी. 3 मई को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने प्रोविजनल बेल देने से इनकार करते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी. हालांकि कोर्ट ने उन्हें अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में कुछ देर के लिए शामिल होने की अनुमति दी थी. सुनवाई के दौरान अदालत ने यह सख्त निर्देश भी दिया है कि 6 मई को होने वाले श्राद्ध कर्म में शामिल होने के दौरान हेमंत सोरेन मीडिया से कोई बातचीत नहीं करेंगे और ना ही कोई राजनीतिक चर्चा करेंगे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp