Ranchi : पूर्व सीएम रघुवर दास ने मकर संक्राति के पावन अवसर पर बुधवार को जमशेदपुर के सूर्य मंदिर परिसर में नये हवन कुंड का पूजन किया. साथ ही श्रीराम दरबार, मां दुर्गा, बजरंग बली और भगवान सूर्य की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजा-अर्चना के बाद पतंग उड़ाने का भी आनंद लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में मकर संक्राति का अत्याधिक महत्व है. पूर्व सीएम ने सभी को मकर संक्राति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार सभी के जीवन में समृद्धि और आरोग्यता लाए.