Dumka : बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सीएम रघुवर दास रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस से 17 दिसंबर की सुबह दुमका पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर बीजेपी के मनोनीत जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया. शहर के बीचोबीच स्थित धर्म स्थान मंदिर में किये पूजा-अर्चना कर मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य का किया लोकार्पण किया. वे 17 दिसंबर को जामा मैं बीजेपी के दो मृत कार्यकर्ता के शोकाकुल परिवार से मिलेंगे. उसके बाद 11 बजे उज्जवला दीदी संघ के प्रमंडलीय सम्मेलन में भाग लेंगे. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/passengers-are-suffering-due-to-the-plight-of-dumkas-brittle-bridge/">दुमका
के भुरभुरी पुल की बदहाली से यात्री बेहाल [wpse_comments_template]
पूर्व सीएम रघुवर दास तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे दुमका

Leave a Comment