प्रेस के अध्यक्ष व धार्मिक पत्रिका कल्याण के संपादक राधेश्याम खेमका का निधन
राजा की आलोचना करने की सजा
अपने वकील के जरिए साझा किये गये पांच मिनट के वीडियो में हमजा बिन हुसैन ने कहा कि आज सुबह जॉर्डन के सशस्त्र बलों के प्रमुख मुझसे मिले. उन्होंने मुझे बताया कि मुझे घर से बाहर निकलने और लोगों के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं है. क्योंकि, मैं जिन बैठकों में शामिल हुआ या सोशल मीडिया पर जो कुछ भी लिखा उससे सरकार या राजा की आलोचना हुई थी. इसे भी पढ़ें : एआईयूडीएफ">https://english.lagatar.in/aiudf-chiefs-son-said-beardi-cap-lungiwali-government-will-come-in-assam-vhp-said-this-is-jihadi-mentality/45030/">एआईयूडीएफके प्रमुख के बेटे का बयान, असम में दाढी, टोपी, लुंगीवालों की सरकार आयेगी, वीएचपी ने कहा, यह जिहादी मानसिकता है
सेना प्रमुख ने गिरफ्तारी के आरोपों का खंडन किया
सूत्रों के अनुसार यह आदेश कथित तौर पर प्रिंस हमजा की उस यात्रा के बाद आया है, जिसमें उन्होंने राजधानी अम्मान के बाहर एक जनजाति के नेता से मुलाकात की थी. साथ ही उन्होंने उस ट्राइब को समर्थन दिये जाने का ऐलान भी किया था. हालांकि प्रिंस हमजा सफाई दी कि ऐसा कर उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. वहीं, सेना प्रमुख जनरल युसेफ ह्यूनिटी ने उन रिपोर्टों का खंडन किया कि प्रिंस हमजा को गिरफ्तार कर लिया गया है.प्रिंस से मूवमेंट और एक्टिविटी को रोकने के लिए कहा गया
जॉर्डन के सेना प्रमुख ने कहा कि प्रिंस से उन मूवमेंट और एक्टिविटी को रोकने के लिए कहा गया है, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि जांच अभी भी जारी है. इसके परिणामों को पारदर्शी और स्पष्ट रूप में सार्वजनिक किया जायेगा. सेना प्रमुख पेट्रा समाचार एजेंसी से कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है . जॉर्डन की सुरक्षा और स्थिरता सभी से ऊपर है,प्रिंस हमजा बिन हुसैन कौन हैं?
प्रिंस हमजा बिन हुसैन किंग हुसैन की दूसरी पत्नी क्वीन नूर के सबसे बड़े बेटे हैं. प्रिंस हमजा ने ब्रिटेन के रॉयल मिलिट्री एकेडमी और अमेरिका के हॉर्वर्ड से पढ़ाई की है. उन्होंने काफी समय तक जॉर्डन की सेना में भी काम किया साल 1999 में हमजा को जॉर्डन के क्राउन प्रिंस की पदवी दी गयी थी. पिता की मौत के बाद पसंदीदा होने के बावजूद किंग अब्दुल्ला द्वितीय को सत्ता मिल गयी. साथ ही 2004 में प्रिंस हमजा से क्राउन प्रिंस की उपाधि भी छीन ली गयी. https://english.lagatar.in/adhir-ranjan-chaudhary-appeals-to-election-commission-pm-modi-using-vvip-aircraft-in-election/45248/https://english.lagatar.in/21-jawans-missing-after-sukma-encounter-news-of-9-naxalites-killed/45240/
Leave a Comment