सीडब्ल्यूसी की पूर्व चेयरमैन नहीं निकल सकी जेल से बाहर, परिजन घाघीडीह जेल के बाहर इंतजार कर लौटे

Jamshedpur : टेल्को खड़ंगाझाड़ स्थित शमशेर टावर में संचालित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट की प्रमुख सह पूर्व सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन पुष्पारानी तिर्की शुक्रवार की शाम को जेल से बाहर नहीं निकल सकी. हालांकि रिलीज ऑर्डर शाम पांच बजे तक घाघीडीह जेल प्रशासन को मिल चुका था लेकिन जेल प्रशासन ने सुबह 11 बजे पुष्पारानी तिर्की को रिहा करने की बात कही. संभावना जताई जा रही है कि कैदियों की काउंटिंग हो जाने के कारण उन्हें नहीं छोड़ा गया हो. उधर, पुष्पा रानी तिर्की के परिजन जिसमें देवर सतिंदर सिंह थापर, बहन ऊषा रानी तिर्की, छह साल की बेटी खुशी, ओम प्रकाश आदि घाघीडीह जेल पहुंचे थे, लेकिन इंतजार के बाद वे भी वापस लौट गए. पिछले दिनों पुष्पा रानी की हाईकोर्ट से जमानत हुई थी. दो दिन बाद ट्रस्ट की वार्डन गीता देवी व बेटे आदित्य सिंह को भी हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. पुष्पा की बेल बांड ओके होने पर रिलीज आर्डर जारी हो चुका है, लेकिन अन्य दो को अभी घाघीडीह जेल में ही रहना पड़ेगा. उनके अधिवक्ता बिमल कुमार पांडे ने बताया कि वार्डन व बेटे का बेल बांड सोमवार को ड्राप बॉक्स में भरेंगे. उसके बाद रिलीज आर्डर आने पर उन्हें बाहर निकाला जाएगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट बंद हो जाने के कारण उनके निकलने में थोड़ा समय भी लग सकता है. मालूम हो कि ट्रस्ट की दो युवतियों द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद ट्रस्ट संचालक हरपाल सिंह थापर, पत्नी पुष्पा व अन्य को जेल भेजा गया था. एक माह बाद जेल में हरपाल सिंह थापर की संदिग्ध मौत हो गई थी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment