NewDelhi : दिल्ली की नयी सरकार ने आज शपथ ले ली. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज सिंह औऱ रविंद्र राज भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, इसी बीच भाजपा ने विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम की घोषणा कर दी है.
Vijender Gupta likely to be the Delhi Assembly Speaker, Mohan Singh Bisht likely to be the Deputy Speaker: Sources
— ANI (@ANI) February 20, 2025
उत्तराखंडी मूल के मोहन सिंह बिष्ट सात बार के विधायक हैं
दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता विधानसभा स्पीकर और मोहन सिंह बिष्ट डिप्टी स्पीकर होंगे. उत्तराखंडी मूल के मोहन सिंह बिष्ट सात बार के विधायक हैं. उन्होंने मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.
विजेंद्र गुप्ता के बारे में बता दें कि वे रोहिणी विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक हैं. इस विधानसभा चुनाव में विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को लगभग 38 हजार वोटों से हराया था. विजेंद्र गुप्ता दिल्ली की पिछली विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता थे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें