Ranchi : रांची के पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शाहदेव ने बिरसा चौक के प्रकाश नगर में फैंटेसी कल्चरल एकेडमी का उद्घाटन किया. उन्होंने एकेडमी की संचालिका केया घोष और जिनिया घोष को बधाई दी. साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन किया. अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी भी काफी जरूरी है. ताकि विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त कर सभी बच्चे देश और राज्य का नाम रोशन करें. केया घोष ने बताया कि इस एकेडमी में बच्चों को नृत्य, संगीत, पेंटिंग सिखाया जायेगा. उद्घाटन समारोह में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. इसे भी पढ़ें : श्रावणी">https://lagatar.in/8650-police-personnel-will-be-deployed-in-shravani-mela-duty-police-headquarters-issued-order/">श्रावणी
मेला ड्यूटी में 8650 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश [wpse_comments_template]
रांची के पूर्व उपमहापौर ने अजय शाहदेव ने Fantasy Cultural Academy का किया उद्घाटन

Leave a Comment