Search

कपाली थाना के पूर्व चालक जब्बार की मोचीराम चौक के पास गोली मारकर हत्या

Sarikela : चांडिल कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत डूबी अंसार नगर में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार अहले सुबह गोली मारकर 55 वर्षीय जब्बार अंसारी की हत्या कर दी. मृतक पूर्व में कपाली थाना में निजी चालक था. कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डैम के डूबी अंसार नगर स्थित मोचीराम चौक के पास मृतक जब्बार अंसारी रोजाना की तरह सुबह चाय दुकान से चाय पी कर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी बीच सुबह 6.00 बजे अज्ञात अपराधियों ने इन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें :">https://wp.me/pd6imw-B8L">

बिहार में बढ़ायी गयी सख्ती, केरल से आने वालों के लिए RTPCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य
वहीं पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर गोली का खोखा बरामद किया है. इधर इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में दहशत है. घटनास्थल पर पहुंची कपाली ओपी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. गौरतलब है कि 2 माह पूर्व भी कपाली थाना क्षेत्र में होटल संचालक की आपसी रंजिश में गोली मार हत्या कर दी गई थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp