Search

नटवर सिंह का सीधा हमला, कांग्रेस की हालत के लिए सोनिया, राहुल और प्रियंका जिम्मेदार,कांग्रेस भाजपा को हरा नहीं सकती!

NewDelhi : कांग्रेस के मौजूदा हालात के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी  जिम्मेदार है. इन तीनों लोगों को कैप्टन के सामने अपनी गलती मान लेनी चाहिए थी, लेकिन वह ऐसा करेंगे नहीं, क्योंकि वह तीनों खुद को तीस मार खां समझते हैं. कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व विदेश मंत्री  नटवर सिंह ने  यह कह कर कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाया. जान लें कि यह पहला मौका है, जब किसी सीनियर नेता द्वारा गांधी परिवार का नाम लेकर निशाना साधा गया हो.

मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस भाजपा को हरा सकती है

नटवर सिंह ने  कहा  कि  कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस भाजपा को हरा सकती है. आगे जो चुनाव होंगे उसमें कांग्रेस हारेगी.  लोगों में कांग्रेस की छवि खराब हुई है.  विधानसभा और लोकसभा के चुनाव भाजपा जीतेगी.
बता दें कि कांग्रेस की पंजाब ईकाई में इन दिनों मचे हंगामे और कांग्रेस की हो रही किरकिरी के बाद अब कुछ नेताओं ने आवाज उठानी शुरू कर दी है. इस क्रम में कपिल सिब्बल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाये. लेकिन इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diaryoctober-01destruction-rosecharges-amba-familycm-reviewed-rmc-meeting-consensus-reached-including-other-news-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|01 अक्टूबर|’गुलाब’ से तबाही|अंबा के परिजनों पर आरोप|सीएम ने की समीक्षा|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

अमरिंदर कांग्रेस में बहुत सीनियर आदमी हैं

गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर CWC की बैठक बुलाने की अपील की. इसके बाद पूर्व विदेश मंत्री मैदान में उतर आये हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अभी कुछ भी सही नहीं है. कहा कि राहुल गांधी के पास कोई पद नहीं है, लेकिन पार्टी से जुड़े सभी मामलों में वह फैसले लेते हैं. न तो CWC की मीटिंग होती है और न ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होती है. नटवर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने का फैसला लिया, जबकि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला प्रियंका गांधी का था. उन्होंने कहा, अमरिंदर कांग्रेस में बहुत सीनियर आदमी हैं. 52 साल से राजनीति कर रहे हैं. उनके साथ आप ये कर रहे हैं! और उनकी जगह पर लाते किसे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू! उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था और फिर हामिद अंसारी साहब के पास गये कि मैं वापस लेना चाहता हूं. तो अंसारी साहब ने कहा था कि ये फैसला तो वापस नहीं हो सकता. इसे भी पढ़ें : नवजोत">https://lagatar.in/meeting-between-navjot-sidhu-and-chief-minister-channi-resentment-away-announcement-soon/">नवजोत

सिद्धू और मुख्यमंत्री चन्नी के बीच हुई मुलाकात, नाराजगी दूर, घोषणा शीघ्र

पार्टी में संकट आया हुआ है ,पार्टी के फैसले लेने वाले दूर बैठे हैं

नटवर सिंह ने मौजूदा हालातों पर हैरानी जताते हुए कहा कि पार्टी में इतना बड़ा संकट आया हुआ है तो पार्टी के फैसले लेने वाले दूर बैठे हैं. राहुल गांधी को साहबजादा करार देते हुए कहा कि वह केरल में बैठे और साहबजादी’ (प्रियंका गांधी) उत्तर प्रदेश में हैं. उन दोनों को चंडीगढ़ में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी होते तो वह इस समय पार्टी के संकट को सुलझा रहे होते. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp