Search

हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को पुलिस ने रांची से किया गिरफ्तार

Ranchi :  हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया है. हजारीबाग पुलिस ने पत्नी को जलाने के आरोप में रविवार की देर शाम जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एसडीओ को गिरफ्तार किया है. वह लंबे समय फरार चल रहे थे.

गंभीर रूप से झुलस गयी थीं एसडीओ की पत्नी

गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2024 को तत्कालीन सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता देवी गंभीर रूप से झुलस गयी थीं. उनका इलाज रांची के देवकमल अस्पताल में चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गयी.

जांच के लिए किया गया था एसआईटी का गठन

बता दें कि अनीता देवी के निधन के बाद उनके भाई राजू कुमार गुप्ता ने लोहसिंघना थाने में बहन के ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके जलने की घटना में अशोक कुमार और उनके परिवार के सदस्य शामिल थे. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. साथ ही टीम को मामले की जांच करने और छापेमारी अभियान चलाकर अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था.

एक दिन पहले पूर्व एसडीओ के पिता को पुलिस ने किया था गिरफ्तार 

बता दें कि हजारीबाग सदर के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार के पिता दुर्योधन साव को पुलिस ने एक दिन पहले गिरफ्तार किया था. पूर्व एसडीओ की पत्नी को जलाकर मारने के आरोप में पूर्व एसडीओ के पिता भी नामजद अभियुक्त हैं.

सरकारी कार्यालयों में दे रहे थे छुट्टी के लिए आवेदन

जानकारी के मुताबिक, पूर्व एसडीएम अशोक कुमार अब भी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी के लिए आवेदन दे रहे थे. इस संबंध में ताजा मामला 25 जनवरी को सामने आया था, जब उन्होंने कार्मिक विभाग में इलाज के लिए 26 जनवरी से 26 मार्च तक अवकाश मांगा. इसमें उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पहले उन्होंने पत्नी के श्राद्धकर्म और इलाज के लिए भी अवकाश लिया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp