Patna: बिहार में इस साल होनेवाले विधानसभ चुनाव को लेकर राजनीति के मैदान में नए खिलाड़ियों का उतरने का सिलसिला जारी है. अब इसमें नया नाम पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का भी जुड़ गया है. वो नई पार्टी के साथ मैदान में उतरे हैं. उनकी पार्टी का नाम है हिंद सेना. उनकी पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. लांडे ने कहा कि बिहार की 243 सीट पर कैंडिडेट उतारेगी. शिवदीप के इस ऐलान के बाद आगामी चुनाव के चुनौतीपूर्ण होने की संभावना बढ़ गई है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानें तो शिवदीप की छवि ‘एक्शन हीरो’ जैसी रही है, जो जनता को सीधा संदेश देती है. उनकी ईमानदारी और बदलाव वाली छवि काफी प्रभावी माना जाता है. ऐसे नेता की एंट्री से परंपरागत पार्टियों की रणनीति पर असर पड़ सकता है. वहीं इस साल के अंत में होने विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और चिराग पासवान समेत सभी ने कमर कस ली है. वहीं राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी जन सुराज पार्टी बनाकर मैदान में उतर गए हैं. देखा जाय तो शिवदीप की लोकप्रियता खासकर शहरी युवाओं और मध्यम वर्ग के बीच काफी मजबूत है. सोशल मीडिया पर भी उनके जबरदस्त समर्थक हैं. वे अक्सर समाज सुधार, युवाओं के उत्थान और नशामुक्ति जैसे मुद्दों पर मुखर रहे हैं. ऐसे में अगर वे किसी क्षेत्र विशेष से चुनावी मैदान में उतरते हैं तो वोटों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं. इसे भी पढ़ें – टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-kalyan-banerjee-and-kirti-azad-clashed-bjp-shared-whatsapp-chat-mention-of-versatile-international-lady/">टीएमसी
सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद भिड़े, भाजपा ने शेयर किया व्हाट्सएप चैट, वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी का जिक्र
पटना: पूर्व आईपीएस शिवदीप ने बनाई हिंद सेना, सभी सीट पर उतारेगी उम्मीदवार

Leave a Comment