गांधी ने ट्वीट किया, देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया
किसानों को प्रदर्शन स्थल नहीं छोड़ना चाहिए
बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने चैनल आजतक से बात करते हुए कहा, जिस तरह कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया है, उसी तरह सरकार को अनुच्छेद 370 को भी बहाल करना चाहिए. अब्दुल्ला के अनुसार चुनावों के कारण सरकार ने कृषि कानूनों को रद्द कर दिया. कहा, लेकिन मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि संसद से कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने तक किसानों को प्रदर्शन स्थल नहीं छोड़ना चाहिए. कृषि कानून निरस्त करने के फैसले पर अब्दुल्ला ने कहा देर आये दुरुस्त आये. उन्होंने कहा कि अब सरकार और विपक्ष को संसद को सुचारू रूप से चलने देना चाहिए. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जिस तरह से कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है, उसी तरह सरकार को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को भी बहाल करना चाहिए. इससे राज्य में शांति बहाल होगी. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modi-announced-the-withdrawal-of-all-three-agricultural-laws-said-agitating-farmers-returned-to-their-homes/">BIGBREAKING : पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का किया ऐलान, कहा- आंदोलनरत किसान अपने घर लौटें
Leave a Comment