Search

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का  79 वर्ष की आयु में निधन

 New Delhi :  जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक नहीं रहे. आज मंगलवार को 79 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. वे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे. उनका वहां किडनी का इलाज चल रहा था.

 

 

 

श्री मलिक अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य के अंतिम राज्यपाल रहे. अहम बात यह है कि उनके कार्यकाल में आज ही के दिन  5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 को रद्द कर दिया गया था. जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित हो गया. 

 


इससे पहले सत्यपाल मलिक अक्टूबर 2017 से अगस्त 2018 तक बिहार के राज्यपाल रहे. 21 मार्च 2018 से 28 मई 2018 तक ओडिशा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. जम्मू कश्मीर के विभाजन के बाद सत्यपाल मलिक गोवा के राज्यपाल नियुक्त किये गये थे. अक्टूबर 2022 तक वे मेघालय राज्यपाल रहे.  

 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सत्यपाल मलिक के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया. सत्यपाल मलिक जी के निधन से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ॐ शांति.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp