Search

जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया का मेडिका अस्पताल में निधन, लंबे समय से थे बीमार

Ranchi : जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया का निधन हो गया. शनिवार की देर रात विष्णु भैया का मेडिका अस्पताल में निधन हो गया. जानकारी के अनुसार  वे लंस तथा किडनी की बीमारी से पीडि़त थे. इसे भी पढ़ें -  सुबह">https://english.lagatar.in/morning-news-diary-04-april-news-box-how-many-cororna-patient-in-jharkhand-and-deaths-of-corona-patient-where-was-holi-celebrating-halfway-apart-from-this-read-in-one-click-read-20-news-of-election/45228/">सुबह

की न्यूज डायरी ।।04 अप्रैल ।। खबरों का पिटारा – झारखंड में कोरोना के कितने मरीज-कितने की हुई मौत । कहां अर्धनग्न होकर मना रहे थे होली । इसके अलावा एक क्लिक में पढ़ें, चुनाव, राजनीति, सरकार, अपराध व समाज की 20 खबरें पढ़ें ।
 

बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख 

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर जताया दुख. कहा जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया के निधन की दुःखद ख़बर मिली.  ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक की इस घड़ी में उनके परिजन व चाहनेवालों को संबल प्रदान करें.  विनम्र श्रद्धांजलि.

उनके फेफड़े में पानी भर गया था

विष्णु भैया का इलाज पहले रिम्स में चल रहा था. वे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे. उनके फेफड़े में पानी भर गया था. सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इससे पहले वे रिम्स में भर्ती थे. उनकी सेहत में सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार की रात उनका निधन हो गया. इसे भी पढ़ें - आज">https://english.lagatar.in/todays-horoscope-today-will-be-auspicious-for-the-people-of-aries/45231/">आज

का राशिफल: मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा

16 मार्च को रिम्स में किया गया था भर्ती 

बता दें कि 16 मार्च को देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के ICU में भर्ती किया गया. रिम्स के चिकित्सक उनका इलाज कर रहे थे. जिसके बाद उन्हे मेडिका शिफ्ट किया गया था. इसे भी पढ़ें -">https://english.lagatar.in/there-may-be-change-in-the-weather-partly-cloudy-sky/45201/">

 मौसम में हो सकता है बदलाव, छा सकते हैं बादल, गर्मी से मिल सकती है राहत

पत्नी ने की थी सरकार से बेहतर इलाज की मांग

विष्णु भैया की पत्नी चमेली देवी ने कहा कि ढाई साल के अंदर मेरे दोनों बेटे की मौत ने मेरे पति को झकझोर कर रख दिया. बेटे की मौत के बाद सेहत और बिगड़ती चली गयी है. चमेली देवी ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि विष्णु भैया के इलाज में मदद करें. वहीं उनकी बेटी सुजाता ने कहा कि पिता के इलाज के लिए जहां भी जाना पड़ेगा जाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि सरकार को लगता है कि विष्णु भैया की मदद करना है तो उन्हें आगे आना चाहिए. https://english.lagatar.in/rmc-set-up-joint-task-force-under-water-chairmanship-of-preferred-officers/45208/

  https://english.lagatar.in/ranchi-dc-launches-m-karmik-app-will-be-convenient-in-administrative-work/45223/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp