Ranchi: अंतर्विरोध और आरोपों के बीच कांग्रेस पार्टी में दोबारा शामिल हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार जल्द ही ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी (AICC) में एक बड़ी भूमिका में सामने आ सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उनपर भरोसा जताते हुए पिछले दिनों जिस तरह कई अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं, उससे तो संकेत यही मिल रहा है. बता दें कि बीते कुछ माह में डॉ अजय कुमार को AICC स्तर पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसमें चुनावी तैयार सहित राष्ट्रीय स्तर पर कोविड राहत के कामों में उनकी भागीदारी शामिल है.
इसे भी पढ़ें – 11 जून को 74 के हो जाएंगे लालू प्रसाद, समर्थकों ने लगाया जन्मदिन का पोस्टर
प्रदेश कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाने के बाद लगा कि नहीं होगी वापसी
बता दें कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहते जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार का पार्टी नेताओं से काफी विवाद रहा था. विवाद भी इतना कि अगस्त 2019 में पार्टी छोड़ने के समय उन्होंने आरोप लगाया था कि खराब से खराब अपराधी भी कई मायनों में झारखंड कांग्रेस के कुछ सहयोगियों से बेहतर हैं. ऐसे में लग रहा था कि डॉ अजय की दोबारा कांग्रेस में वापसी नहीं होगी. लेकिन राहुल गांधी के विश्वस्त सहयोगी में एक डॉ अजय कुमार ठीक एक साल बाद सितंबर 2020 को फिर से पार्टी में शामिल हुए. बताया गया था कि कांग्रेस में वापसी के लिए राहुल गांधी का उन्हें विशेष सहयोग मिला था.
बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी वार रूम का बनाया गया इंचार्ज
पार्टी में दोबारा शामिल होते ही अक्टूबर 2020 को डॉ. अजय कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के वार रूम का इंचार्ज बनाया गया. उनके सहयोग के लिए सजरीता लैतफलांग और नवीन शर्मा को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया. हालांकि पार्टी चुनाव में कुछ बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पायी. लेकिन डॉ अजय कुमार की भूमिका फिर से फ्रंट में आ गयी.
कोरोना केंद्रीय कंट्रोल रूम के चार सदस्यों की टीम में शामिल
कोरोना की दूसरी लहर में देशवासियों को राहत पहुंचाने के लिए AICC ने 25 अप्रैल 2021 को एक केंद्रीय कंट्रोल रूम का गठन किया था. अजय कुमार सहित चार केंद्रीय कांग्रेसियों को इसकी कमान सौंपी गयी थी. केंद्रीय कंट्रोल रूम का मुख्य काम प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम के साथ समन्वय स्थापित कर आम लोगों तक ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाना था.
दिग्गज नेताओं के साथ कोरोना राहत टास्क फोर्स में शामिल हुए डॉ अजय
कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे राहत कार्यों में समन्वय बनाने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीते 11 मई को कोरोना राहत टास्क फोर्स का गठन किया था. टास्क फोर्स की कमान दिग्गज कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद को दी गयी. कमेटी में प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, जैसे नेताओं के साथ अजय कुमार भी इस टास्क फोर्स में शामिल हैं. जाहिर है कि अजय कुमार का नाम शामिल होना पार्टी में उनकी बढ़ती मजबूती का संकेत है.
इसे भी पढ़ें – जानें छठी JPSC विवाद पर हाईकोर्ट का पूरा फैसला