Search

जेपीपी के पूर्व जिलाध्यक्ष कृतिवास मंडल ने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी का थामा दामन

Jamshedpur : आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का मिलन समारोह कार्यक्रम निर्मल गेस्ट हाउस में रविवार को हुआ. इसमें जेपीपी.के पूर्व जिलाध्यक्ष कृतिवास मंडल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी का दामन थामा. वहीं, आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचन्द्र साहिस ने कृतिवास मंडल को माला पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि कृतिवास मंडल के पार्टी में जुड़ने से पार्टी की मजबूती बढ़ेगी.

राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता उब चुकी है

मिलन समारोह में मुख्य अतिथि रामचन्द्र सहिस ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के नेतृत्व में राज्य के ज्वलन्त मुद्दों पर पार्टी संघर्ष कर रही है. राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य व्यवस्था की चरमराहट से जनता उब चुकी है. कृतिवास मंडल ने इस मौके पर कहा कि आजसू पार्टी के प्रति युवाओं में विश्वास बढ़ा है. उसी विश्वास के साथ पार्टी का दामन थामा गया है. अब झारखंड को सजाने संवराने का काम युवाओं को करना होगा. कार्यक्रम को चन्द्रगुप्त सिंह, दीपक अग्रवाल, मुन्ना सिंह, ब्रजेश, संजय सिंह, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, समरेश सिंह, चन्द्रेश्वर पांडेय, अरूप मल्लिक, धनेश कर्मकार आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता संजय सिंह और धन्यवाद ज्ञापन समरेश सिंह ने किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp