Search

केरल के पूर्व सांसद ने दी लड़कियों को नसीहत, अविवाहित राहुल से सावधान रहें, कांग्रेस ने कहा, केस दर्ज हो

Tiruvananthpuram : केरल के इदुक्‍की से पूर्व एमपी जॉइस जॉर्ज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. जॉर्ज ने लड़कियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्‍हें राहुल गांधी से बातचीत करते समय `सावधान रहने की जरूरत है, क्‍योंकि राहुल अभी अविवाहित हैं. बता दें कि जॉर्ज केरल के इदुक्‍की जिले में पार्टी के उम्‍मीदवार के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. जॉइस जॉर्ज के इस बयान की केरल के नेता विपक्ष रमेश चेन्‍न‍िथला ने निंदा की है. उन्‍होंने इसे राहुल गांधी के साथ-साथ महिलाओं का भी अपमान करार दिया है. रमेश ने कहा इस बयान के लिए जॉइस जॉर्ज के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए. इदुक्‍की से कांग्रेस के सांसद डीज कुरियाकोसे ने भी जॉर्ज के इस बयान की निंदा की है. खबरों के अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान जॉइस जॉर्ज ने कहा, राहुल गांधी के कार्यक्रम केवल महिला कॉलेज में होते हैं.  वह वहां जाते हैं और लड़कियों को ट्रेनिंग देते हैं.  मेरे प्‍यारे बच्‍चों, प्‍लीज उनके सामने न झुकें, न उनके सामने खड़े हों, राहुल विवाहित नहीं हैं.  उनका यही प्रोग्राम होता है. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/in-kerala-modi-said-match-fixing-in-congress-and-left-they-rob-five-years-and-they-rob-five-years/43468/">केरल

में मोदी ने कहा, कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग, पांच साल ये लूटते हैं और पांच साल वो लूटते हैं

मार्शल आर्ट सिखा रहे थे राहुल

जॉर्ज केरल के इदुक्‍की जिले में एलडीएफ समर्थित उम्‍मीदवार एमएम मणि के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. पिछले सोमवार को राहुल गांधी ने कोच्चि के सेंट टेरेसा कॉलेज में एक छात्रा के अनुरोध पर उसे जापानी मार्शल आर्ट आइकिडो की जानकारी दी थी. जॉर्ज का इशारा इसी घटना की तरफ था. जान लें कि  राहुल ने आईकिडो की ट्रेनिंग ली है। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा था कि महिलाएं खुद को कमजोर समझती हैं, जबकि ऐसा है नहीं. समाज चाहता है कि महिलाओं को भरोसा दिला दिया जाये कि वे कमजोर हैं. कहा कि किसी भी महिला को यह गल‍तफहमी नहीं होनी चाहिए कि वह कमजोर है. महिला सशक्तिकरण का यही आधार है.   https://lagatar.in/high-profile-contest-in-nandigram-road-show-of-mamta-banerjee-and-amit-shah-on-the-last-day-of-campaigning/43485/

https://lagatar.in/a-mob-of-sikhs-descended-from-nanded-gurdwara-attacked-the-policemen-with-swords-10-policemen-injured/43436/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp