Ranchi: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने मंगलवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को आयोग की ओर से तैयार की गई संथाल परगना की बदलती डेमोग्राफी से संबंधित बुकलेट भी प्रदान की. डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि आयोग की इस रिपोर्ट से संबंधित बुकलेट के माध्यम से आदिवासी समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे अपने भविष्य को लेकर बांग्लादेशी घुसपैठियों से अपनी सभ्यता, संस्कृति, धार्मिक परंपरा,अधिकारों, माटी, बेटी व रोटी की रक्षा कर सकें.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी की नीतियों से आम आदमी को नहीं, सिर्फ कारोबारी मित्रों को फायदा : प्रियंका गांधी
Leave a Reply