Search

हजारीबाग: पूर्व मंत्री पर पैसे का प्रलोभन देकर जमीन ठगने का लगा आरोप

Hazaribagh: केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग से लावण्या मोड़ तक NTPC चट्टी बारियातू कोल परियोजना से कोयला ढुलाई के लिए बन रहे 2.2 सड़क का मसला कब सुलझेगा, कहा नहीं जा सकता है. जब भी रोड बनाने की प्रक्रिया चालू होती है पूर्व मंत्री योगेंद्र साव वहीं पहुंच जाते हैं. उनकी हठधर्मी नीति से लोग परेशान हैं. इससे जोरदाग के ग्रामीणों का जीवन नरक हो गया है. जमीन भू रैयत पुनीत साव बताते है कि मंत्री जी अपने आदमियों नकुल प्रीतम और दिलीप को भेजकर कोडरमा से बुलाकर 4 क्विंटल चावल और कुछ पैसे देने की बात कही थी. लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला और हमसे जमीन एग्रीमेंट करा लिया. जमीन मालिक चाबियां देवी बताती है कि मेरे ससुर सास से हमलोग को बताए बिना जमीन का एग्रीमेंट कर लिया. दूसरी तरफ 2.2 में रोड बनाने के लिए मशीन को बढ़ाना चाहा लेकिन मंत्री द्वारा गाड़ी रोक दी गई. वहीं इस अधूरे सड़क से वाहनों के आवागमन से यहां के लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. लेकिन इस किसी का ध्यान नहीं है. वहीं इस मौके पर अंचल अधिकारी राम रतन वर्णवाल, पगार थाना प्रभारी विक्की ठाकुर, एनटीपीसी के अधिकारी सवाई अपर महाप्रबंधक पवन रावत, विवेक कुमार, मोनू कुमार, मोहन गुप्ता रोड ठेकेदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - हेमंत">https://lagatar.in/hemant-cabinet-expanded-11-ministers-took-the-oath-six-new-faces-included/">हेमंत

मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे शामिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp