Search

पूर्व मंत्री ने मुख्य सचिव से की शिकायत, बोकारो डीसी नहीं उठाते हैं फोन

Bermo: गोमिया के पूर्व विधायक सह राज्य के पूर्व मंत्री रहे माधवलाल सिंह ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से बात कर बोकारो उपायुक्त की शिकायत की है. कहा कि मुख्य सचिव एक बार में फोन उठाते हैं, लेकिन बोकारो के डीसी फोन ही नहीं उठाते हैं. देखें वीडियो- प्रखंड के बीडीओ हो या सीओ सभी बेलगाम हो गए हैं. गरीबों व असहायों का काम नहीं हो रहा है. नियोजन के लिए अभ्यर्थी जाति, आय एवं आवासीय प्रमाणपत्रों के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन समय पर उनका काम नही हो रहा है. विकास के काम से लेकर गरीबों को मिलने वाली वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन के लिए लोग चक्कर काट रहे हैं. उनका कोई काम नहीं हो पा रहा है. इसे भी पढ़ें-  नाबालिग">https://lagatar.in/three-arrested-for-gang-rape-with-minor-widow/37252/">नाबालिग

विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन गिरफ्तार

चढ़ावा देनेवाले का होता है काम

कहा कि जो चढ़ावा देते हैं उनका काम तुरंत हो जाता है. कहा है कि गोमिया के अंचल अधिकारी का पिछले दिनों स्थानांतरण हो गया था. फिर भी वे भी बैक डेट से कार्य किये. इसके एवज में मोटी रकम की वसूली भी की. इस बात की भी शिकायत उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त से किया गया है. देखना है कि अब कब कार्रवाई हो पाती है. इसे भी पढ़ें- सेना">https://lagatar.in/dav-student-dies-due-to-drowning-in-damodar-river/37240/">सेना

बहाली के चौथे दिन 1985 अभ्यर्थी हुए शामिल, 149 का डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल के लिए चयन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp