Search

पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री ईश्वरी राम पासवान

Ranchi: सोमवार को आजको ओक फोरेस्ट के अपार्टमेंट, अरगोड़ा में पासवान परिवार की ओर से दिवंगत ईश्वरी राम पासवान, पूर्व मंत्री बिहार सरकार की पुण्यतिथि मनायी गई. इसी दौरान वीर बाबा चौहरमल, राह बाबा एवं गौरैया बाबा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया. इस अवसर पर श्र्द्धांजलि देने के बाद दो मिनट का मौन रख कर महान आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से पूरे पासवान परिवार द्वारा प्रार्थना की गई. इसे भी पढ़ें- मैट्रिक-">https://lagatar.in/students-who-do-not-fill-the-examination-form-in-the-matriculation-inter-examination-prepare-for-compartmental-jack/">मैट्रिक-

इंटर की परीक्षा में परीक्षा फॉर्म नहीं भरने वाले विद्यार्थी कंपार्टमेंटल की करें तैयारी : जैक
इस अवसर पर परिवार के सदस्यों में पूर्व मंत्री की सुपुत्री सीमा पासवान, मनोज रंजन, मावेश रंजन , रंजन पासवान , रंजू देवी ,रेणुका पासवान , नेहा पासवान के अलवे बी.एल.पासवान, जवाहर पासवान ,छोटू पासवान, युवराज पासवान ,बाल्मीकी पासवान ,जय प्रकाश पासवान ,जयराम पासवान के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template] .

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp