Vinit Aba Upadhyay
Ranchi: रघुवर सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों के आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही एसीबी ने शिकायतकर्ता पंकज यादव को गवाही के लिए बुलाया है. एजेंसी ने शिकायतकर्ता पंकज यादव को पत्र मिलने के एक सप्ताह के भीतर एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर गवाही देने का अनुरोध किया है. पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि नीलकंठ सिंह मुंडा मामले में गवाही में पत्र भेजे जाने के बाद भी वे तय समय पर उपस्थित नहीं हो पाये थे.
इसे पढ़ें- रांची: अशोक नगर से ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार, पूछताछ जारी
वर्ष 2020 में रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों के खिलाफ जांच की हुई थी मांग
बता दें कि पंकज कुमार यादव ने जनवरी 2020 में झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर रघुवर सरकार के पांच पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, नीरा यादव, लुइस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी के आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग की थी. बाद में पंकज यादव ने एसीबी में भी शिकायत की थी. जिसे सीएम ने कैबिनेट से पास करा कर एसीबी जांच के आदेश दिये थे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के ठेकदार व कारोबारियों में भय, अपराधी गिरोह ही नहीं नक्सली व उग्रवादी भी मांग रहे लेवी
[wpse_comments_template]