Search

वासेपुर में फुट ओवरब्रिज के लिए पूर्व मंत्री ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

Dhanbad : वासेपुर में फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उपायुक्त संदीप सिंह को मांग पत्र सौंपा. पूर्व मंत्री ने कहा कि वासेपुर से धनबाद जंक्शन तक हाई स्पीड ट्रेन के परिचालन को सुचारू रूप से चलाने के लिए जो दीवार का निर्माण हो रहा है, उसमें सर्वे करा कर ओवरब्रिज या सबवे का निर्माण होना चाहिए. आवश्यकता के अनुसार ज़मीन का अधिग्रहण हो. लाइन के दोनों तरफ घनी आबादी है. पार्टी के राशिद रज़ा ने उपायुक्त से कहा कि एक बार ज़िला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी आकर सर्वे कर लें, जिस से समस्याका समाधान आसानी से निकल सके. आरा मोड़ पर कम से कम ज़मीन का अधिग्रहण हो, जिससे गरीबों व कमज़ोर वर्ग की रोज़ी रोटी प्रभावित न हो और आवश्यक दुकानें बची रहे उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि मांग पत्र के सभी बिंदुओं पर जिला प्रशासन विचार करते हुए टीम गठित करेगा और सर्वे के बाद जहां उचित होगा, वहां ओवरब्रिज या सबवे बनाने का काम शुरू करेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp