Search

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ,अंतिम मामले में हाईकोर्ट ने दी बेल

Ranchi: पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के जेल से निकलने का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार को हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और निर्मला देवी को जस्टिस राजेश कुमार की अदालत ने जमानत दे दी है. प्रार्थियों के अधिवक्ता मनीष कुमार ने जानकारी दी कि चिरुडीह गोली कांड में योगेंद्र साव को जमानत मिलने के बाद चिरुडीह से ही जुड़े एक अन्य मामले में उनकी जमानत नही हुई थी. जिसके कारण योगेंद्र साव जेल से नहीं निकल सके थे. इसे पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-tejashwi-yadav-now-said-the-most-difficult-thing-is-to-give-a-job/">बिहार

: तेजस्वी यादव अब बोले- सबसे मुश्किल काम है नौकरी देना

निर्मला देवी को नहीं मिली राहत

उस मामले में अदालत ने न्यायिक हिरासत की लंबी अवधि को देखते हुए योगेंद्र साव को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है. जिसके बाद उनके जेल से निकलने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि निर्मला देवी को अभी जेल में ही रहना होगा. क्योंकि चिरुडीह कांड में उन्हें न्यायालय में दस साल की सजा सुनाई है. इसे भी पढ़ें- मानसून">https://lagatar.in/20-days-left-for-monsoon-to-return-jharkhand-still-receives-26-percent-less-rain-than-normal/">मानसून

के लौटने में 20 दिन बाकी, झारखंड में अब भी सामान्य से 26 फीसदी कम हुई बारिश
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp