Hazaribagh / Deoghar : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाया. पूर्व मंत्री ने पुत्री विधायक अंबा प्रसाद और पुत्र अंकित राज समेत कई परिजनों के साथ देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. योगेंद्र साव ने दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की. पूर्व मंत्री और विधायक ने क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और उन्नति की कामना की. साथ ही देवघर परिसदन में केक भी काटा गया. इस दौरान उनके साथ कई क्षेत्रवासी भी देवघर में मौजूद रहे. योगेंद्र साव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों का यही प्यार और स्नेह मुझे दिन दोगुनी, रात चौगुनी मेहनत करने को प्रेरित करता है. मेरा पूरा परिवार बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए समर्पित है. इसे भी पढ़ें :
24">https://lagatar.in/file-your-complaint-with-proof-in-the-commissioners-office-by-august-24-registered-co/">24
अगस्त तक कमिश्नर के ऑफिस में प्रमाण के साथ अपना शिकायत कराएं दर्ज : सीओ 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-18-at-19.10.45.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
वर्षों बाद पिताजी का बर्थडे मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ : अंबा प्रसाद
वहीं बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आज का दिन हमारे परिवार के लिए काफी खास है. कई वर्षों बाद पिताजी का जन्मदिन मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनका आशीर्वाद व मार्गदर्शन सदैव मिलता रहता है. क्षेत्रवासियों के लिए लगन से जन कल्याण के लिए नित्य प्रतिदिन कार्य कर रही हूं. इसे भी पढ़ें :
राष्ट्रीय">https://lagatar.in/the-chief-district-judge-held-a-meeting-regarding-the-preparations-of-the-national-lok-adalat/">राष्ट्रीय
लोक अदालत की तैयारियों को लेकर प्रधान जिला जज ने की बैठक 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-18-at-19.10.47-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, अंकित राज, बिंदेश्वर कुमार दांगी उर्फ बिंदु दांगी, अखिलेश प्रसाद नायक, गिरेंद्र महतो, देवेंद्र महतो, ललन मंडल, संजीत साव, रवि साहू, अमर कुमार, लोकेंद्र कुमार, सुखचैन कुमार, राहुल कुमार, नितेश कुमार, शशि कुमार, दीपक कुमार, भगवान महली, कृष्णा उरांव, बलवंत सहित कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment