अधिकारियों को आरपीएन सिंह की नसीहत, कार्यकर्ताओं की बात सुनें, नहीं तो ऑफिस आकर समझायेंगे
वित्तरहित शिक्षा नीति झारखंड के माथे पर कलंक का टीका
उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षा नीति झारखंड के माथे पर कलंक का टीका है. इसे खत्म कर अल्पसंख्यक विद्यालयों की तर्ज पर सभी अनुमति एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन राशि अनुदान के रूप में दिया जाए.रेलवे लाइन के लिए सरकार भेजे अनापत्ति पत्र
दिनेश षाडंगी ने चाकुलिया बुड़ामारा रेलवे लाइन के लिए राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र केंद्र सरकार को भेजने की मांग की है. साथ ही कहा है कि झारखंड में पड़ने वाले 35 किलोमीटर रेलवे लाइन के लिए राज्य सरकार भी ओडिशा सरकार की तरह सहमति केंद्र को भेजे.बीजेपी विधायकों ने किया धरना का समर्थन
दिनेश षाड़ंगी ने कहा कि यह सभी मुद्दे जनहित के लिए हैं और राज्य सरकार को इस पर गंभीर होने की जरूरत है. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, मनीष जायसवाल और अनंत ओझा समेत कई विधायक उनके धरने में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-modi-government-is-harmful-to-employment-cited-cmii-report/">राहुलगांधी ने कहा, मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है, CMII की रिपोर्ट का हवाला दिया [wpse_comments_template]
Leave a Comment