Search

पटमदा के लक्षीपुर पंचायत में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बांटे कंबल

Patamda : भाजपा पटमदा मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्त के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने गुरुवार को कंबल वितरण किया. उन्होंने सेवा ही समर्पण की भावना से पटमदा प्रखंड के लक्षीपुर पंचायत के बांसगढ़ गांव में बुजुर्गों के बीच कंबल बांटा. इस वर्ष मौसम की दोहरी मार से और बेमौसम बरसात के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस दौरान कुणाल षाड़ंगी के साथ प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा उपाध्यक्ष विमल बैठ ने भी कंबल  वितरण किया. कम्बल वितरण कार्यक्रम में भाजपा मंडल के महामंत्री कृष्णपद सिंह, महामंत्री इन्द्रनारायण सिंह, पंचायत अध्यक्ष हरेकृष्ण महतो, प्रभारी भृगुराम दास, बूथ अध्यक्ष दिलीप सिंह, चेतन सिंह, गणेश महतो, विश्वनाथ महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/effect-of-corona-all-anganwadi-centers-in-west-singhbhum-closed-maids-will-go-door-to-door-to-provide-all-facilities/">कोरोना

का असर: पश्चिमी सिंहभूम के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद, घर-घर जाकर सभी सुविधाएं देंगी सेविकाएं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp