
पूर्व विधायक स्व. दीनानाथ पांडेय की तीसरी पुण्यतिथि पर भाजमो ने दी श्रद्धांजलि

Jamehedpur : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से तीन बार विधायक रहे स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय की तीसरी पुण्यतिथि पर मंगलवार को भाजमो जमशेदपुर महानगर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके लिए केबुल वेल्फेयर हॉल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में उपस्थित भाजमो नेताओं ने स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त किया. भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि दीना बाबा एक ऐसे लोकप्रिय नेता थे, जिन्होंने सदैव आमजन से जुड़कर कार्य किया. एक सरल व्यक्तित्व के धनी दीना बाबा कंधे पर झोला टांग कर और एक स्टांप और लेटरपैड लेकर चलते थे. जहां भी कोई जरूरतमंद मिलता, तुरंत उसकी मदद कर देते थे. कोई कहता तो साइकिल पर पीछे बैठकर उसके साथ चल देते थे. वे एक प्रखर हिंदूवादी और राष्ट्रप्रेमी नेता थे. जिन्होंने लगातार तीन बार जमशेदपुर पूर्वी से विधायक निर्वाचित होने के बावजूद कभी अहंकार को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. उन्होंने घोषणा की कि बहुत जल्द स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय के सम्मान में उनकी आदमकद प्रतिमा टिनप्लेट चौक पर स्थापित की जाएगी.