Search

पूर्व विधायक सीता सोरेन ने दाखिल की याचिका, पासपोर्ट रिलीज करने की गुहार

Ranchi :  पूर्व विधायक सीता सोरेन ने सीबीआई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने अपना पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की है. उनका कहना है कि उन्हें अपना पासपोर्ट रिन्यूअल कराना है. 2012 में राज्यसभा चुनाव के दौरान उन पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा था. 

 

सीबीआई ने सीता सोरेन, उनके पिता बीएन मांझी और आप्त सचिव राजेंद्र मंडल पर प्रत्याशी आरके अग्रवाल के पक्ष में मतदान करने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया था. इस मामले में सीता सोरेन समेत 6 लोग आरोपी हैं.

 

क्या हुआ था चुनाव में

30 मार्च 2012 को राज्यसभा के लिए 2 सीटों पर चुनाव हुआ था, जिसमें पवन धूत और आरके अग्रवाल उम्मीदवार थे. लेकिन खरीद-फरोख्त का खुलासा होने के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव रद्द कर दिया था. बाद में 3 मई को हुए चुनाव में संजीव कुमार और प्रदीप बलमुचू ने जीत हासिल की थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp