Search

पूर्व MLA के बेटे शशि शेखर ने अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ पर फहराया तिरंगा

Ranchi: गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो के बेटे शशि शेखर ने अर्जेंटीना में अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहरा दिया है. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-assembly-elections-kejriwal-and-pravesh-verma-filed-nomination-from-new-delhi-seat-round-of-allegations-and-counter-allegations-started/">दिल्ली

विस चुनाव : केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली सीट से नामांकन भरा…आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला

माउंट एल्ब्रुस पर भी फहरा चुके हैं तिरंगा

पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शशि शेखर ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर तिरंगा फहराया था. झारखंड के पर्वतारोही शशि शेखर ने 17 अगस्त 2024 को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी, माउंट एल्ब्रुस (5,642 मीटर) पर चढने में कामयाबी पायी थी और तिरंगा फहराया था.

शशि शेखर की माउंटेनियरिंग का सफर प्रेरणादायक

शशि की माउंटेनियरिंग का सफर प्रेरणादायक है. उनके पूर्व की उपलब्धियों में विश्व के सबसे ऊंची माउंट एवरेस्ट के बालकनी तक का सफर, नेपाल स्थित माउंट लोबुचे पर झंडा लहराना और माउंट मनिरंग के समिट कैम्प तक का अभियान शामिल है. इसे भी पढ़ें -बिजली">https://lagatar.in/distribution-corporation-annual-purchase-of-electricity-worth-8975-crores-revenue-7311-crores-loss-of-1663-crores/">बिजली

वितरण निगम : सालाना 8975 करोड़ की खरीद, राजस्व 7311 करोड़, घाटा 1663 करोड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp