Search

पटना: पूर्व एमएलसी रामेश्वर ने जदयू से दिया इस्तीफा

Patna: पूर्व एमएलसी रामेश्वर महतो का इस्तीफा जदयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. दरअसल रामेश्वर ने कई आरोप लगाकर जदयू से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ लोग मिसगाइड कर रहे हैं. जदयू में मौजूदा समय में कुछ लोग अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. उन्होंने जदयू में कुशवाहा नेताओं का शोषण होने का भी आरोप लगाया. रामेश्वर महतो ने कहा कि वे अब कुशवाहा समाज के लोगों के बीच में जाएंगे. रामेश्वर ने सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर पर पिछड़ों का अपमान करने का आरोप लगाया है. उसके बाद आगे की स्थिति स्पष्ट करेंगे. बता दें कि रामेश्वर पिछले साल जेडीयू के प्रदेश उमेश कुशवाहा के खिलाफ बयानबाजी कर चर्चा में आए थे. उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी समते जेडीयू के कई नेताओं के खिलाफ भी तीखी बयानबाजी की थी. उस समय माना जा रहा था कि रामेश्वर का झुकाव उपेंद्र कुशवाहा की ओर है. वहीं उमेश कुशवाहा ने तब रामेश्वर को `धूर्त` तक बता दिया था. हालांकि बाद में इस पर कुछ नहीं हुआ. लेकिन अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की है. बता दें कि रामेश्वर लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं. सीतामढ़ी के इलाके में उनकी पहचान एक कद्दावर कुशवाहा नेता के तौर पर है. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-eknath-shinde-suddenly-left-for-his-village-mahayuti-meeting-postponed-suspense-remains-on-the-chief-minister/">महाराष्ट्र

: एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव रवाना, महायुति की बैठक टली, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp