Search

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, पटना के PMCH के ICU में कराया गया भर्ती

Patna : मोकामा का पूर्व विधायक अनंत सिंह की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें पटना के पीएमसीएम के ICU में भर्ती कराया गया. उन्हें उल्टी और शरीर दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह वेंटिलेटर पर है. बता दें कि बाहुबली अनंत सिंह फिलहाल बेउर जेल में बंद है. ( बिहार">https://lagatar.in/category/bihar/">बिहार

की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) 
इसे भी पढ़ें - ‘ब्रह्मास्त्र’">https://lagatar.in/alia-wore-a-special-dress-for-the-child-in-the-promotion-of-brahmastra-expressed-the-joy-of-becoming-a-mother/">‘ब्रह्मास्त्र’

के प्रमोशन में आलिया ने बच्चे के लिए पहना स्पेशल ड्रेस, जाहिर की मां बनने की खुशी

अनंत सिंह को कई बीमारियां है- जेल अधीक्षक 

बेउर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. जिसके बाद आनन- फानन में उन्हे पटना पीएमसीएच के आईसीयू में एडमिट किया गया है. जेल अधीक्षक के मुताबिक अनंत सिंह को पहले से भी कई तरह की बीमारियां है. जेल में ही उनका इलाज कराया जा रहा था. लेकिन शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गयी. इसे भी पढ़ें - अरुणाचल">https://lagatar.in/after-arunachal-pradesh-a-big-setback-for-jdu-in-manipur-5-out-of-6-mlas-joined-bjp-leaving-nitishs-side/">अरुणाचल

प्रदेश के बाद मणिपुर में JDU को बड़ा झटका, नीतीश का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 6 में से 5 विधायक

AK-47 रखने के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गयी है

गौरतलब है कि प्रतिबंधित हथियार AK-47 रखने के आरोप में कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सजा सुनायी है. जिसके बाद से ही वह पटना के बेउर जेल में बंद है. इसके साथ ही अनंत सिंह के सरकारी आवास से इंसास रायफल की कारतूस, हैंडग्रेनड बुलेट प्रूफ जैकेट मिलने के मामले में भी उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई है. सजा का ऐलान होने के बाद अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो गई है. इसे भी पढ़ें - शूरवीर">https://lagatar.in/brave-vikrant-posted-reason-for-ankitas-death-jmms-taunt-on-raj-bhavan-read-in-your-favorite-newspaper-shubham-sandesh/">शूरवीर

विक्रांत तैनात, अंकिता की मौत की वजह, झामुमो का राजभवन पर तंज…पढ़ें आपके प्रिय अखबार शुभम संदेश में…

मोकामा में अनंत सिंह को छोटे सरकार भी कहा जाता है

बता दें कि अनंत सिंह 2005 से ही विधानसभा का चुनाव लड़ रहे है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में उन्होंने आरजेडी की टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. मोकामा में अनंत सिंह को छोटे सरकार भी कहा जाता है. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक अनंत सिंह कभी नीतीश कुमार के करीबी थे, लेकिन आवास से एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद होने के मामले में कोर्ट ने लंबी सुनवाई पूरी करने को बाद अनंत सिंह को दोषी मानते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी.अनंत सिंह ने सजा सुनाए जाने के बाद खुद को निर्दोष बताया था और नीतीश कुमार पर राजनीतिक साजिश के तहत फसाने का आरोप लगाया था. इसे भी पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/delhi-police-has-registered-a-case-against-deoghar-dc-manju-nath-bhajantri/">देवघर

DC मंजू नाथ भजंत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp