Medininagar: पलामू लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद मनोज कुमार एवं पाटन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पुष्पा देवी बुधवार को पाटन प्रखंड के पचकेडिया पंचायत अंतर्गत ग्राम भीतियाही पहुंचे. जहां सात दिन पूर्व ग्राम भीतियाही निवासी बिनोद मेहता के यहां उनके घर में डकैतों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस दुख कि घड़ी में उनके घर पहुंचे और पलामू डीएसपी से बात कर अविलंब शेष दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव साथ देने का वादा किया.
इसके उपरांत वे नवाजायपुर स्थित गोपाल प्रसाद के यहां पहुंचे. जहां कुछ दिन पूर्व उनके पुत्र की मृत्यु हो गई थी. आज उनकी आत्मा के शांति के लिए उनके यहां पूजा पाठ का कार्यक्रम रखा गया था. उस कार्यक्रम में शामिल हुए और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इसके उपरांत पाटन प्रखंड के ग्राम नावाडी उताकी पहुंचे. जहां पूर्व पंचायत समिति सदस्य कामता सिंह के भाई का निधन तीन दिन पूर्व हो गया था. वहां पहुंच कर उनके परिजनों से मिले और दुख व्यक्त किए. वहां पर उताकी पंचायत के पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह, अंजय सिंह, उमेश सिंह, राजू मालाकार, शैलेश मेहता, मनिष सिंह, लालबिहारी मेहता, सुरेश मेहता, इंदल मेहता, विजय मेहता, गजाधर मेहता, कवल पासवान, भोला पासवान, मनोज यादव, संतोष मेहता, रामप्रवेश सिंह, बिनोद पाण्डेय व नागेंद्र प्रसाद मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विशेष सत्र : विस के बाहर धरने पर बैठे मांडू विधायक निर्मल महतो, JSSC-CGL परीक्षा की CBI जांच की मांग
Leave a Reply