Ranchi : रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने स्थानीयता, ओबीसी आरक्षण, एचईसी, होल्डिंग टैक्स समेत कई मुद्दों को लेकर शुक्रवार को हेमंत सरकार पर हमला बोला. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर श्री चौधरी ने कहा कि झारखंड में स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं, जिसमें रांची नगर निगम भी शामिल है. चुनाव में समाज के पिछड़े वर्ग और यहां के मूल निवासियों को आरक्षण मिले, इसकी मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद से ही जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है. उसे उसका हक नहीं मिला है. 1931 के बाद कभी जातिगत जनगणना नहीं कराए गए, जिससे आरक्षण और विकास संबंधी योजनाओं को लागू करने का कोई ठोस आधार नहीं होता, इसलिए जातिगत जनगणना कराया जाए. सरकार ने 1932 के आधार पर स्थानीयता को विधानसभा में पारित करा वाहवाही लूटी. तकनीकी खामियों पर काम नहीं किया. उसे दुरुस्त कर शीघ्र लागू करे और स्पष्ट नियोजन नीति जनमानस की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाया जाय. राज्य में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की नियुक्ति में झारखंड के मूलवासियों को 80% आरक्षण सुनिश्चित किया जाय. नियुक्तियों पर आगे बात करते हुए कहा कि जेपीएससी की नियमित परीक्षाएं कराई जाये. टेट पास अभ्यर्थियों की भी जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाये. अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे एचईसी, हटिया को बचाने के लिए केंद्र सरकार पहल करे, ताकि मदर इंडस्ट्रीज को बचाया जा सके. उन्होंने सरकार को कई और मुद्दों पर घेरा और जनता की अपेक्षाओं के अनुरुप काम करने की नसीहत दी. इसे भी पढ़ें : TPC">https://lagatar.in/police-encounter-with-tpc-regional-commander-assav-ganjhu-squad-militants-gathered-to-carry-out-major-incident/">TPC
रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे थे उग्रवादी [wpse_comments_template]
पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने हेमंत सरकार को घेरा

Leave a Comment