LagatarDesk : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज अपना 91वें जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है. मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनकी दीघार्यु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की सत्यनिष्ठा तथा राष्ट्र निर्माण और जनता के आर्थिक उत्थान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता मेरे लिए सदैव प्रेरणा बनी रहेगी. उनके जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं. (पढ़ें, झारखंड में हर माह 21 अज्ञात शव हो रहे बरामद, 1039 की अबतक नहीं हो पायी पहचान)
Birthday wishes to former PM Dr. Manmohan Singh Ji. I pray for his long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2023
Former Prime Minister, Dr Manmohan Singh ji’s integrity, unwavering commitment to nation-building and economic upliftment of the masses will always be an inspiration to me.
Wishing him good health and happiness on his birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 26, 2023
राजनीति में सादगी, गरिमा और शालीनता का दुर्लभ उदाहरण हैं मनमोहन सिंह
मोदी, राहुल के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही सार्वजनिक जीवन में उनकी सेवा एवं योगदान को याद किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन पर मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वह राजनीति में सादगी, गरिमा और शालीनता का एक दुर्लभ उदाहरण हैं. एक सच्चे राजनेता प्रधानमंत्री, जिनके कार्य उनके शब्दों से अधिक बोलते हैं, हम राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के लिए हमेशा आभारी हैं. उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और लंबे जीवन की कामना करता हूं.
On his birthday, I extend my best wishes to Former Prime Minister, Dr Manmohan Singh ji.
He is a rare example of simplicity, dignity and grace in politics. A true statesman Prime Minister, whose actions spoke more than his words, we are forever grateful for his tremendous…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 26, 2023
जिस भी पद पर रहे, संयम, नम्रता और गरिमा के प्रतीक रहे
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई देकर उनके योगदान को याद किया. जयराम रमेश ने कहा कि आज डॉ. मनमोहन सिंह 91 वर्ष के हो गये. वह सदैव विद्वता के उत्कृष्ट प्रतीक रहे हैं, लेकिन इससे भी कहीं अधिक, वह जिस भी पद पर रहे हों, हमेशा संयम, नम्रता और गरिमा के प्रतीक रहे. ये हमारे सार्वजनिक जीवन में अत्यंत दुर्लभ गुण हैं और अब तो और भी ज्यादा दुर्लभ हैं. मैंने राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को उन्हें गुरु के रूप में संदर्भित करते सुना है. उन्हें खुद के प्रचार की आवश्यकता नहीं है. आगे लिखा कि निजी तौर पर मुझे अब भी सितंबर-अक्टूबर 1986 का वह समय याद है, जब उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने अरविंद विरमानी, राकेश मोहन और मुझे योजना आयोग में शामिल किया था, जो सीखने का शानदार अनुभव था.
Today Dr. Manmohan Singh turns 91. He has always been an outstanding symbol of erudition and learning. But much more than that he has always epitomised grace, sobriety, humility and dignity in whichever position he has held. These are extremely rare qualities in our public life,… pic.twitter.com/pvdjYYkOqK
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 26, 2023
आमूलचूल आर्थिक सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की
मनमोहन सिंह आज 91 साल के हो गये. उनका जन्म 1932 में पंजाब के गाह गांव में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. मशहूर अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने 1990 के दशक में आमूलचूल आर्थिक सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. इसके बाद सिंह ने 2004 से 2014 (यानी 10 साल ) तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवाएं दीं. सिंह ने 1991 से 1996 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया था. उन्हें सरकार द्वारा किये गये आर्थिक सुधारों के प्रमुख वास्तुकार होने का श्रेय दिया जाता है. सिंह इस समय राज्यसभा के सदस्य हैं. वह पिछले कुछ समय से बीमार हैं.
[wpse_comments_template]