राजीव गांधी के प्रधानमंत्रीत्व काल में काफी विकास हुआ : श्रीकुमार
pakur : जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के नेतृत्त्व में कार्यकर्ताओं ने भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई. मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजीव गांधी के प्रधानमंत्रीत्व काल में देश का काफी विकास हुआ. सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत विश्व के अग्रणी देशों की गिनती में आने लगा था. मौके पर सेमीनुल इस्लाम, मानसारूल हक, गुलाम अहमद, शाहीन परवेज, पप्पू गंगवानी, नवीन सिंह, गब्रीयल हेमरम आसिफ इकबाल, प्रदीप रजक, राजीकुल शेख, रामबिलास महतो, जलालुद्दीन शेख, मिथुन मरांडी, शाकिर हुसैन, अभिनाश सिंहा, पीटर मरांडी, स्टेनिस टुडु, विसेंट हेंब्रम, कमरूलजामा आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=734607&action=edit">यहभी पढ़ें: पाकुड़ : किसी हाल में खनिजों का अवैध कारोबार नहीं चलने दें – उपायुक्त [wpse_comments_template]
Leave a Comment